
विश्व कप के पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में शनिवार को फ्रांस ने अर्जेंटीना पर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अर्जेंटीना के मार्कोस रोजो ने 11वें मिनट में फ्रांस के एम्बाप्पे को बॉक्स के अंदर गिरा दिया। जिसके बाद रेफरी ने फ्रांस को पेनल्टी दे दी। एंटोनियो ग्रिजमैन ने 13वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल दिया। इससे पहले 7वें मिनट में फ्रांस को फ्री किक मिली थी। जिस पर एंटोनियो ग्रिजमैन ने शॉट लिया लेकिन गेंद क्रॉस बार से टकराकर वापस लौट गई। अर्जेंटीना ने शुरुआती एकादश में गोंजालो हिगुएन को शामिल नहीं किया। जबकि, फ्रांस की टीम पॉल पोग्बा और एमबाप्पे की वापसी हुई है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Comments
Post a Comment