
ब्रिटिश संस्था ओएजी ने शनिवार को वक्त पर विमानों की उड़ानों के मामले में दुनिया के 513 एयरपोर्ट्स की लिस्ट जारी की। इसमें 94.5% अंकों के जापान का कोमाकी एयरपोर्ट साथ दुनिया का सबसे बेहतरीन एयरपोर्ट है। टॉप-200 मेंं भारत का सिर्फ पोर्ट ब्लेयर एयरपोर्ट (अंडमान-निकोबार) शामिल है, इसे 84.6% अंकों के साथ 65वां स्थान मिला। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 70.7% अंकों के साथ 451वें और छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट 60% अंकों के साथ 508वें नंबर पर है। इंडोनेशिया का जकार्ता एयरपोर्ट और पाकिस्तान का इस्लामाबाद एयरपोर्ट लिस्ट में सबसे निचले पायदान पर हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Comments
Post a Comment