https://ift.tt/2K2oWqB

नई दिल्ली. असम में 40 लाख लोगों का नाम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) से हटाए जाने पर ममता बनर्जी ने भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाया। दिल्ली में मंगवार को एक कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा- मैं मातृभूमि का विभाजन नहीं देख सकती। भारत अब बदलाव चाहता है और दुनिया की बेहतरी के लिए ये बदलाव निश्चित तौर पर 2019 में आना चाहिए। इसके थोड़ी देर बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- ममता कह रही हैं कि भाजपा वोट हासिल करने के लिए गृहयुद्ध करवा रही है। इसका क्या मतलब है? एनसीआर का विरोध कर रहीं ममता और राहुल बांग्लादेशियों पर अपना रुख साफ करें। क्या तृणमूल को आंतरिक सुरक्षा की चिंता नहीं है? बिहार और बंगालियों को निकालने की बातें करके ममता ही लोगों को बांटने का काम कर रही हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

Comments

Popular posts from this blog